Make A Website @ 6500/-- / Software Production/Website Registration/School Software/Website Developing Mobile No. 91+9044492606

Monday, July 26, 2010

एयरटेल वॉइस ब्लॉगिंग सेवा

टेलिकॉम एयरटेल ने सोशल नेटवर्किंग को नया रूप देते हुए अपने ग्राहकों के लिए वॉइस ब्लॉगिंग सेवा शुरू की।
इस ब्लॉग की औपचारिक शुरुआत की गई। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि 'एयरटेल ब्लॉग' ने प्रायोगिक पेशकश के दौरान तीन महीने में 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। कंपनी की इस सेवा में एयरटेल मोबाइल धारक रिकॉर्डेड वॉइस अपडेट अपने मित्रों, परिवारजनों तथा शुभचिंतकों से बांट सकेंगे। एयरटेल ने दावा किया है कि अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी, लारा दत्ता, नीतू चंद्रा व सोनू निगम जैसे ऐक्टर्स और सिंगर उसकी इस सेवा से पहले ही जुड़ चुके हैं।

No comments:

Post a Comment