Make A Website @ 6500/-- / Software Production/Website Registration/School Software/Website Developing Mobile No. 91+9044492606

Monday, July 26, 2010

गूगल सर्विस वाला सैमसंग गैलेक्सी 17500


टाटा टेलीसर्विसेज़ के जीएसएम ब्रांड टाटा डोकोमो तथा सैमसंग मोबाइल फोन ने भारतीय बाजार में गूगल मोबाइल सेवाओं के साथ पहला एंड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी 17500 पेश किया है।

टाटा डोकोमो के अध्यक्ष दीपक गुलाटी ने एक संवाददाता सम्मेलन में एंड्रायड फोन को लांच किए जाने के मौके पर कहा कि जीएसएम ब्रांड को पेश करते समय ही हमने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था। गैलेक्सी हमारी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी17500 में ग्राहक गूगल मोबाइल सेवाओं: गूगल सर्च, गूगल मैप्स, जीमेल, यू ट्यूब, गूगल कैलेंडर, गूगल टाक आदि को सिर्फ एक टच पर एक्सेस कर सकते हैं।
यानी रास्ते में भी ग्राहक गूगल की तमाम सेवाओं को एक्सेस कर सकेंगे, वह भी सिर्फ एक टच पर।


सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के महाप्रबंधक (विपणन) असीम वारसी ने इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले 80 प्रतिशत लोग गूगल सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी हमारे ग्राहकों को आसानी से गूगल सेवाओं को एक्सेस कराएगा। इस टच स्क्रीन फोन में सिर्फ एक टच पर ही उपभोक्ता गूगल की किसी भी सेवा में जा सकते हैं। इस फोन की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है।
वारसी ने बताया कि इस साल सैमसंग ने 11 टच स्क्रीन फोन बाजार में उतारे हैं, जो किसी अन्य मोबाइल फोन विनिर्माता से ज्यादा हैं। उन्होंने दावा किया कि देश के फुल टच स्क्रीन मोबाइल फोन बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी को विशेष रूप से टाटा डोकोमो के साथ साके तहत उतारा गया है।

No comments:

Post a Comment