Make A Website @ 6500/-- / Software Production/Website Registration/School Software/Website Developing Mobile No. 91+9044492606

Monday, July 26, 2010

एयरटेल वॉइस ब्लॉगिंग सेवा

टेलिकॉम एयरटेल ने सोशल नेटवर्किंग को नया रूप देते हुए अपने ग्राहकों के लिए वॉइस ब्लॉगिंग सेवा शुरू की।
इस ब्लॉग की औपचारिक शुरुआत की गई। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि 'एयरटेल ब्लॉग' ने प्रायोगिक पेशकश के दौरान तीन महीने में 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। कंपनी की इस सेवा में एयरटेल मोबाइल धारक रिकॉर्डेड वॉइस अपडेट अपने मित्रों, परिवारजनों तथा शुभचिंतकों से बांट सकेंगे। एयरटेल ने दावा किया है कि अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी, लारा दत्ता, नीतू चंद्रा व सोनू निगम जैसे ऐक्टर्स और सिंगर उसकी इस सेवा से पहले ही जुड़ चुके हैं।

सोशल-नेटवर्किंग वायरस बजा रहा है कंप्यूटर का बैंड!

सोशल नेटवर्किंग वेब मेल पर फ्लैश होते अनजान लेकिन आकर्षक मालूम देने वाले संदेश में एक ऐसा वायरस छिपा हो सकता है, जो आपके कंप्यूटर सिस्टम का बैंड बजा देगा।

युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए फेसबुक, ट्विटर, फेंड्स्टर, माईस्पेस और हाइ5 जैसे नेटवर्किंग पोर्टल उस हालिया वर्चुअल वायरस के निशाने पर है, जो दिलचस्प टैगलाइन के सहारे यूजर को क्लिक करने पर मजबूर कर सकता है। आगे जानें कैसे काम कर रहे हैं ये वायरस। एक बार आपने इस पर क्लिक किया, फिर यह आपको वेब जाल में फंसाने की हर तकनीक में माहिर है। इसलिए, अगली दफा आपके नेटवर्किंग मेल पर एक पंक्ति का कोई रोचक संदेश दिखे, जो अंदर वीडियो लिंक होने का चारा फेंके, तो सावधान हो जाइए।

यह एक ऐसा स्पैम हो सकता है, जो अहम वेब फीचर पर हमला बोलने के इंतजार में बैठा है और उससे संवेदनशील डेटा चुराने का माद्दा भी रखता है। आगे जानें क्या नाम दिया गया है इस वायरस को दुनिया भर में इस वायरस को कूबफेस का नाम दिया गया है और यह वेब यूजर को वीडियो लिंक के वादे के साथ एक दिलचस्प संदेश भेजने के जरिए अपने स्पैम का दायरा बढ़ा रहा है। वीडियो लिंक पर क्लिक करने पर सिस्टम यूजर को यू-ट्यूब की नकल वाली वेबसाइट पर जाने का निर्देश देता है। जो वास्तव में Yuo Tube है।

यह फर्जी साइट एक वीडियो दिखाने का दावा करती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिलता। वायरस के इस खतरे से सतर्क हुई सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साइबर सुरक्षा इकाई ने सर्तकता बरतने का नोट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अटैचमेंट खोलते और फाइल ट्रांसफर स्वीकार करते वक्त सावधान रहें। आगे जानें हो इस वायरस का खतरा तो क्या करें। वायरस के खतरे से प्रभावित होने पर यूजर को वे सभी फाइल और रजिस्ट्री की डिलीट करनी होंगी, जो वायरस की ओर से जोड़ी गई हैं। डीआईटी की एडवाइजरी में कहा गया है कि इंटरनेट यूजर को अपने कंप्यूटर में अपडेटेड एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने और उन्हें बनाए रखने की सलाह भी दी जा रही है और साथ ही डेस्कटॉप फायरवॉल भी बनाए रखने का मशविरा दिया गया है। साथ ही उन पोर्ट को भी ब्लॉक किया जाना चाहिए, जिनकी जरूरत नहीं है।

इसके बाद यूजर को एक्जेक्यूटेबल फाइल इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है ताकि वह वीडियो देख सके। हालांकि, यह फाइल वास्तव कूबफेस मालवेयर नहीं है, बल्कि कूबफेस कम्पोनेंट का डाउनलोडर है। एक बार इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो संक्रमित यूजर मशीन अतिरिक्त गड़बडि़यां फैलाने के काम आ सकती है। पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग रेवेन्यू जनरेट करने, संवदेनशील डाटा चुराने और यूजर के ऑनलाइन अनुभव को प्रभावित करने के काम आता है।

गूगल सर्विस वाला सैमसंग गैलेक्सी 17500


टाटा टेलीसर्विसेज़ के जीएसएम ब्रांड टाटा डोकोमो तथा सैमसंग मोबाइल फोन ने भारतीय बाजार में गूगल मोबाइल सेवाओं के साथ पहला एंड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी 17500 पेश किया है।

टाटा डोकोमो के अध्यक्ष दीपक गुलाटी ने एक संवाददाता सम्मेलन में एंड्रायड फोन को लांच किए जाने के मौके पर कहा कि जीएसएम ब्रांड को पेश करते समय ही हमने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था। गैलेक्सी हमारी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी17500 में ग्राहक गूगल मोबाइल सेवाओं: गूगल सर्च, गूगल मैप्स, जीमेल, यू ट्यूब, गूगल कैलेंडर, गूगल टाक आदि को सिर्फ एक टच पर एक्सेस कर सकते हैं।
यानी रास्ते में भी ग्राहक गूगल की तमाम सेवाओं को एक्सेस कर सकेंगे, वह भी सिर्फ एक टच पर।


सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के महाप्रबंधक (विपणन) असीम वारसी ने इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले 80 प्रतिशत लोग गूगल सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी हमारे ग्राहकों को आसानी से गूगल सेवाओं को एक्सेस कराएगा। इस टच स्क्रीन फोन में सिर्फ एक टच पर ही उपभोक्ता गूगल की किसी भी सेवा में जा सकते हैं। इस फोन की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है।
वारसी ने बताया कि इस साल सैमसंग ने 11 टच स्क्रीन फोन बाजार में उतारे हैं, जो किसी अन्य मोबाइल फोन विनिर्माता से ज्यादा हैं। उन्होंने दावा किया कि देश के फुल टच स्क्रीन मोबाइल फोन बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी को विशेष रूप से टाटा डोकोमो के साथ साके तहत उतारा गया है।